बिहार होमगार्ड एडमिट कार्ड 2025 जारी अभी डाउनलोड करे

बिहार होमगॉर्ड एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है? अभी डाउनलोड करे! जाने एग्जाम डेट, सेंटर व जरूरी निर्देश, परीक्षा में किन बातों पर विशेष ध्यान रखे?

विहार होमगार्ड एडमिट कार्ड
विहार होमगार्ड एडमिट कार्ड

बिहार होमगार्ड एडमिट कार्ड 2025:

 विहार होमगार्ड  भर्ती परीक्षा 2025 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा और राहतभरी खुशी मिलने जा रही है बिहार होमगार्ड भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड 24 अप्रैल 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था वे सभ, अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे

बिहार होम गार्ड भर्ती इस बार काफी चर्चाओं में रही है। जोकि कुल  15000 पद थे जिसे अलग अलग डिस्ट्रिक (जिला) में बाटा गया था। भर्ती का ऑनलाइन आवेदन तिथि 27/03/2025 से 16/04/2025 तक भरे जाने की अनुमति दी गई थी। ऐसे में बिहार सरकार का आदेश था कि भर्ती को जल्द से जल्द कराया जाए,  एग्जाम को लेके कुछ चर्चा चल रही थी। इन्हीं बीच में बिहार होमगार्ड भर्ती का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया, जिसे कुछ ही दिनों में भर्ती को पूर्णरूप से सम्पन्न कराए जाने को कहा गया है

District NameTotal Post District NameTotal Post
PATNA1479 Nawada361
Nalnda812Madhubani607
Rohtas559Samstipur731
Bhojpur511Saharsa74
Buxer312supaul144
Kaimur/Bhabua241Madhepura193
Gaya909Bhagalpur666
Jahanabad317Banka294
Aourangabad217Purnima280
Araria141East champarn474
Chapra690Munger171
Siwan234Lakhisarai123
Gopanganj394Shaikhpura192
Mujjafarpur296Khagria111
Sitamarhi439Jamui257
Sheohar78Begusarai422
Chaimparn311Kisanganj280
Vaishali476Khatihar484
Darbhanga741Total 15000
बिहार होम गार्ड एडमिट कार्ड डाऊनलोड कैसे करे 
  • विहार होमगार्ड भर्ती का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले लिंक पर जाए https://csbc.bihar.gov.in/
  • होमगार्ड एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करे
  • अपना रजिस्ट्रेशन और डेट ऑफ बर्थ डालें एवं कैप्चा पूर्ण करे
  • स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा
  • उसे डाउनलोड करे और प्रिंट आउट अपने पास रखे
  • एडमिट कार्ड में मौजूद जानकारी उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, परीक्षा की तिथि, और समय, जरूरी निर्देश
  • परीक्षा के लिए जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, वोटर id, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
उम्मीदवार के लिए महत्वपूर्ण सुझाव 
उम्मीदवार को परीक्षा केन्द्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा, अगर उम्मीदवार के पास नुकीली या डिजिटल वस्तु ( मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, हेडफोन, कैलकुलेटर) है तो उसे बाहर जमा करदे। नहीं तो परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देश का पालन करे
https://indianabhi123.com/
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद क्या करे 

अगर आपने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है तो हम आपको को कुछ जरूरी जानकारी देंगे जिससे आपको परीक्षा केन्द्र में मदद मिलेगी

1. एडमिट कार्ड को ध्यान से पढ़े= सबसे पहले एडमिट कार्ड पर लिखी सभी जानकारियां जैसे नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा केन्द्र, समय और कुछ निर्देश को ध्यान से पढ़े यदि कोई भी गलती हो तो तुरन्त संबंधित विभाग से संपर्क करे या फिर मुझे ईमेल करे

2. प्रिंट आउट निकाले (अगर कलर प्रिंट हो तो बेहतर)= एडमिट कार्ड को फोल्ड ना करे और दो प्रिंट ले एक परीक्षा केन्द्र के लिए और एक बैकअप के लिए

3. पहचान पत्र तैयार रखे परीक्षा के दिन उम्मीदवार के पास कोई एक बैद्य पहचान पत्र(वोटर id, आधार कार्ड, पैन कार्ड,DL) होना आवश्यक है

4. परीक्षा केन्द्र की लुकेशन एक दिन पहले चेक करे परीक्षा वाले दिन हड़बड़ी (जाम) से बचने के लिए एक दिन पहले केन्द्र की जानकारी ले

5. टाइम का ध्यान रखे परीक्षा केंद्र पर 30 से 45 मिनट पहले पहुंचे ताकि उम्मीदवार का बायोमेट्रिक चेकिंग प्रक्रिया में कोई समस्या ना हो

महत्वपूर्ण लिंक
एडमिट कार्डhttps://onlinebhg.bihar.gov.in/
अप्लाईhttps://onlinebhg.bihar.gov.in/
नोटिफिकेशनhttps://doc.sarkariresults.org.

परीक्षा में किन बातों पर विशेष ध्यान रखे (Exam Day Gaideline):

1. शांत एवं आत्म विश्वास से रहे 

परीक्षा के दिन पहले से टाइम निकाले और घबराहट से बचे, जितना पढ़ा है उसी पर भरोसा रखे, अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मानसिक रूप से बहुत जरूरी है

2. समय का सही उपयोग करे 
  • सबसे पहले आसान प्रश्नों को हल करे
  • कठिन प्रश्नों को अंत में रखे अन्यथा टाइम बर्बाद होगा जिससे मनोबल टूटेगा
  • पूरे पेपर को एक बार जरूर पढ़ें कम समय में
  • टाइम मैनेजमेंट का खास ध्यान रखे (Important)
3. ओ एम आर शीट सावधानी से भरे:
  • ब्लैक बाल पेन का प्रयोग करे, और सही तरीके से गोले भरे
  • OMR सीट फोल्ड न करे, या गंदी न करे
  • रोल नंबर और बुकलेट नंबर सही भरे और दोबारा से मिलान करे ( विशेष ध्यान रखे)
4. नकल या अनुचित साधन से बचे 

उम्मीदवार को सलाह दी जा रही है परीक्षा केन्द्र में नकल या अनुचित संसाधन से बचे अन्यथा परीक्षा से बर्खास्त और निलंबित कर दिया जाएगा

 

Leave a Comment